अन्तर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ियों के शहर आगमन पर किया गया भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष ने बताया की इस्लामाबाद पाकिस्तान मे 15वी वेस्ट एशिया बेसबॉल अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 26/02/2023 से 02/03/2023 तक आयोजित हुवा इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय बेसबॉल संघ द्वारा चंडीगढ़ मे 06/02/2023 से 24/02/2023 तक इंडिया कैंप लगाया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के 2 बेसबॉल खिलाड़ि अख्तर खान, लखन लाल देवांगन का चयन किया गया था कैंप मे और भी राज्य जैसे महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान,केरला,चंडीगढ़, दिल्ली, आँध्रप्रदेश ,आदि राज्यों से भी खिलाड़ी शामिल थे जिनके खेल प्रदर्शन को देखते हुवे भारतीय बेसबॉल पुरुष टीम का चयन किया गया हमारे प्रदेश के दोनो खिलाड़ी भारतीय टीम मे अपने खेल प्रदर्शन के आधार मे टीम मे जगह बनाई वही भारतीय टीम भारतीय बेसबॉल पुरुष दल पाकिस्तान इस्लामाबाद के लिए 24/01/2023 को पंजबा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ कैंप से सीधे वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुई वाघा बॉर्डर मे भारतीय टीम को 2 दिन और रुकना पड़ा अनुमति के चलते और प्रतियोगिता मे विलम शामिल होना पड़ा भारतीय बेसबॉल दल 27 जनवरी को शाम 3.30 बजे वाघा बॉर्डर पार किये और प्रतियोगिता स्थल इस्लामाबाद मे 28 जनवरी को सुबह 4 बजे पहुचे

प्रतियोगिता मे कुल 7 देश पाकिस्तान , इंडिया ,नेपाल ,बांग्लादेश, अफगानिस्तान ,फिलिस्तिन ,श्रीलंका, ने भाग लिया जहा भारतीय पूल मे फिलिस्तीन, नेपाल, श्रीलंका टीम थी भारतीय टीम का पहला मैच 27 जनवरी था जो लेट पहुंचने के वजह से फालिस्तीन टीम को वोकओवर दे दिया गया और जिस दिन टीम पहुंची 28 जनवरी को श्रीलंका से हुवा जिसमे भारतीय टीम से अख्तर खान ने अच्छे हिट लगाई और देश के लिए रन बनाया और लखन ने कैचिंग मे अपना प्रदर्शन दिखाया लेकिन भारतीय टीम को मैच मे हार का समना करना पड़ा मैच का स्कोर 04-11 रहा वही पूल का आखिरी मैच नेपाल से हुवा जिसमे प्रदेश के दोनो खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया हिटिंग फील्डिंग मे अख्तर खान एवं कैचिंग मे लखन ने दोनो ने पूरे मैच मे शानदार प्रदर्शन किया देश के लिए 2-2 रन बनाय और नेपाल टीम से एकतरफा 15-00 से भारत की टीम ने जीत हसील किया टीम भारत को प्रतियोगिता मे पॉइंट कम होने के वजह से प्रतियोगिता से बहार होना पड़ा आएसा कहना है की अगर भारती बेसबॉल दल समय मे वाहा पहुंच जाति तो सायद देश के लिए मैडल ला सकती थी । टीम की वापसी 3 को अमृतसर हुवा वाहा से सभी खिलाड़ी अपने अपने राज्य वापस लौटे जहा हमारे प्रदेश के दोनो खिलाड़ी राजधानी एक्सप्रेस से 05 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे पहुंचे जहा छत्तीसगढ़ बेसबॉल परिवार ने स्वागत धूम धाम से बाजा गजा फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया मिताली घोष ने कहा की हमारे प्रदेश के लिए बड़े हर्ष की बात है गर्व महसूस हो रहा की मेरे सिखाय दोनो बच्चे आज अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिया मे देश का नाम प्रदेश का नाम रोशन किया इस स्वागत अवसर मे वरिष्ठ प्रशिक्षक सुशील मिश्रा , फुटबॉल से डॉ अजय यादव व्यायाम शिक्षक संघ के अमित तिवारी राकेश बाटवे आसिफ अली , राकेश शर्मा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन पार्षद शेख असलम ,रामा बघेल, विनय बास्केटबॉल संघ से रूपेंद्र सिंह कराटे संघ से खेत्रो महानंद परिवेश दीवान मोहम्मद जाकिर अंकुर रजक संदीप बैजनाथ राहुल सिंह एवं समस्त खिलाड़ीगण वह खेल प्रेमी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!