पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन के साथ चर्चा में बिलासपुर कुशवाहा समाज ने की सामाजिक भवन की मांग

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सभी सामाजिक संगठनों के साथ तालमेल बनाकर निरंतर कार्य किया जा रहा था। उनकी समस्याओं और मांगों पर भी त्वरित कार्यवाही हो रही थी। एक बार फिर उसी उम्मीद के साथ बिलासपुर के तमाम सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि और पदाधिकारी बिलासपुर के सर्किट हाउस में एकत्रित हुए । विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह शुक्रवार को बिलासपुर में थे , जहां उन्होंने इन्ही सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की। साथ ही उनकी मांगों को भी जाना। इसी दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कुशवाहा कल्याण विकास समिति ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉक्टर रमन का अभिनंदन किया।


बिलासपुर कुशवाहा समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री कुशवाहा कल्याण विकास समिति के संरक्षक नवल वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री को समाज की मांगों से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में बड़ी संख्या में कुशवाहा मौर्य समाज के बाशिंदे रहते हैं। पूर्व में भाजपा शासनकाल में दयालबंद में कुशवाहा समाज को सामाजिक भवन देने की घोषणा हुई थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया। नवल वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि अगर दोबारा भाजपा की सरकार प्रदेश में बनती है तो इस दिशा में पहल करते हुए बिलासपुर कुशवाहा समाज की सामाजिक गतिविधियों के लिए उचित स्थान पर एक सामाजिक भवन निर्माण की घोषणा की जाए, जिससे कि अन्य समाज की भांति बिलासपुर कुशवाहा समाज भी अपने कार्यक्रम और सामाजिक उत्सवों का संचालन वहां कर सके। इस दौरान अन्य बिंदुओं पर भी डॉ रमन को सुझाव दिए गए । इस बैठक में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत के साथ कुशवाहा समाज के मुखिया सुरेंद्र कश्यप, लक्ष्मीधर, संतोष कश्यप, हरिशंकर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!