यूनुस मेमन
निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। ऐसी ही कार्यवाही में बेलगहना चौकी पुलिस ने खोलिपारा करवा निवासी केशव मोंगरे के पास से 5 किलो गांजा बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य ₹70,000 बताया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति गांजा रखकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है, तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। पकड़े गए केशव मोगरे के पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ जिसके खिलाफ 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोटा पुलिस ने बताया कि नए एसपी के निर्देश पर नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।