

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सर्किट हाउस में पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस मौके पर पंजाबी समाज के पदाधिकारियों ने श्री सिंह से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को बालदिवस घोषित करने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनने पर वीर बालदिवस को छत्तीसगढ़ी पाठ्यक्रम में शामिल करने का अनुरोध किया। डॉ सिंह ने पंजाबी समाज की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह गाँधी, सचिव मनदीप सिंह गंभीर, पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, रेशू गुम्बर, गुरमीत सिंह अरोरा सहित बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के वरिष्ठगण, पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल थे।

