बिलासपुर- कलेक्टर अवनीश शरण ने आज स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार किए जा रहे स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मल्टीपरपज स्कूल मैदान में मिनी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जा रहा है,इसी तरह बिलासा गर्ल्स काॅलेज परिसर में महिलाओं के लिए विशेष तौर पर पिंक स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन इन दोनों प्रोजेक्ट का कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
मल्टीपरपज मिनी स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आर्ट एक्टिविटी के लिए भी स्थान सुरक्षित रखने को कहा और पिंक स्टेडियम में एक अतिरिक्त टेनिस कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कहा स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए जा रहे सभी स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट काफी अहम है। इससे स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी मजबूती मिलेगी। 30 नवंबर तक सभी कार्य तीव्र गति से करते हुए प्रोजेक्ट को पूरा करें। आज निरीक्षण में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत और स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहें