

एसपी संतोष सिंह के कार्यभार संभालते ही बिलासपुर में निजात अभियान की शुरुआत हो गई है । सिविल लाइन थाने के अलावा सरकंडा पुलिस ने भी निजात अभियान के तहत आरोपियों के कब्जे से 25 नग अवैध कफ सिरप जप्त किया है। बिलासपुर जिले को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजकिशोर नगर मुक्तिधाम के पास अवैध रूप से नशीला कफ सिरप रख कर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे जयराम भोसले और उसके साथी को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 25 नग अवैध कफ सिरप और बिक्री से हासिल ₹2380 मिले। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

तो वही राजकिशोर नगर छठ घाट रोड किनारे अवैध रूप से कोडीन युक्त कफ सिरफ रख कर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे मस्तूरी निवासी रुपेश नीडजक को भी गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 24 नग अवैध कफ सिरप बरामद हुआ।