आज केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी के द्वारा पेश करने के पश्चात रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने कहा कि 2014 से भाजपा की सरकार आई तब से आर्थिक सर्वेक्षण बेहतर ही आ रहे है ये पूर्व बजट की कुशलता का परिणाम है तथा आज का जो बजट है ना केवल एक साल के लिए अपितु देश की भावी योजना को तय करने वाला बजट है। लेकिन सबसे बड़ी बात हमारे देश में जो खासकर माध्यम वर्गी लोग के द्वारा आयकर में छूट करने का आग्रह रहा जिसे माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने स्वीकार किया जिसमें 7 लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं देना होगा इसके साथ ही इस बजट को भविष्य की सारी सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है युवाओ के लिए पूरे विश्व में जो रोजगार मिल सकते है उसकी प्राथमिकता के आधार पर कौशल उन्नयन और साथ ही 43 लाख युवाओ को कौशल उन्नयन में 3 साल तक स्टाईफन देना एक बहुत बड़ी योजना की शुरुआत है। महिलाओं के लिए 2 साल तक महिला सम्मान विकास योजना जिसमें उन्हें साढ़े 7.5 प्रतिशत की दर पर उन्हें ऋण इसके साथ ही सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले “सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों ” सेक्टर है उसमे अभी तक रोकी गई संपति या सीज संपति की 95% वापिसी एवं 1% ब्याज दर पर कमी आने वाले दौर मे हमारी देश की अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा।
इसके साथ ही अमर अग्रवाल ने आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि 7% दर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है भारत। जहां महंगाई दर घट रही है बेरोजगारी दर भी घट रही है इसी प्रकार आज का जो ये बजट है इसमें युवा ,किसान, आधारभूत संरचना, सब के लिए कुछ ना कुछ योजना है आजादी के बाद 75 हज़ार करोड़ का रेल बजट ये हमारी 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सहायक सिद्ध होगा।
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और पूर्व पार्षद पल्लव धर ने भी इसे जनकल्याणकारी बजट बताते हुए कहा कि बजट में मध्यम वर्ग ,किसान और गरीबों का खास ध्यान रखा गया है, इससे भविष्य का भारत तैयार होगा।