जमीन विवाद में मामला अदालत में ले जाने के बाद बार बार प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर युवक ने कर ली खुदकुशी। ग्राम मोहरा में रहने वाले अरविंद जगत का उसी ग्राम के रतन सिंह सिदार के साथ जमीन को लेकर विवाद था। इस मामले में अरविंद जगत ने बिलासपुर न्यायालय में मामला दर्ज कराया था, जिसे वापस लेने के लिए रतन सिंह सिदार बार-बार अरविंद पर दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि अरविंद को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी। इस प्रताड़ना से तंग आकर अरविंद जगत ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। जांच में पुलिस ने पाया कि उसे आत्महत्या करने के लिए रतन सिंह सिदार ने मजबूर किया, जिसके बाद रतन सिंह सिदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।