समसामयिक मुद्दों पर हमेशा शासन- प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास के तहत एक बार फिर शिवसेना के सदस्यों ने तोरवा थाना प्रभारी उत्तम साहू को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार झा के निर्देश पर लाल खदान अध्यक्ष जय सिंह चौहान के नेतृत्व में शिवसेना शिंदे ग्रुप के लोग थाना प्रभारी से मिले, जिन्हें बताया गया कि लाल खदान ओवर ब्रिज के नीचे प्रतिदिन असामाजिक तत्व और शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिसके चलते राहगीरों को इन असामाजिक तत्वों का सामना करना पड़ता है। लाल खदान ओवर ब्रिज के नीचे लगे शिवसेना के फ्लेक्स को भी इन्ही असामाजिक तत्वों द्वारा ब्लेड से फाड़ दिया गया है । इसी तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, इसलिए इन तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही पुलिस को सूचित किया गया कि बुधवारी बाजार और पुराना पावर हाउस के पास खुलेआम सट्टे का कारोबार चल रहा है । इस पर भी नकेल कसने की मांग शिवसैनिकों ने की है। इस दौरान यशवंत गोरख, श्री मुकेश देवांगन जिला अध्यक्ष, श्री संजीव पाल महानगर अध्यक्ष, श्री शिव प्रसाद जिला सचिव, श्री खुमान सिंह महानगर उपाध्यक्ष, कमल पाल,अनिल यादव, मणि शंकर शर्मा,गोलू यादव,सुग्रीव पाल,मोहन निसार, राजू पासी, अभिषेक जाना,शुभम पाल, सहित भारी मात्रा में शिव सैनिक मौजूद थे।