बिलासपुर। नगर में 11 फरवरी से 19 फरवरी तक लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित श्रीराम कथा के सफल आयोजन हेतु आज कुंदन पैलेस में समिति के पदाधिकारियों की बैठक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में समितियों के पदाधिकारियों को दी गई, जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के सुनील सोंथालिया ने सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों से और आवश्यक सुझाव मांगे गये। कुछ पदाधिकारियों ने अपने सुझाव भी रखे। उपस्थित सभीजनों को बताया गया कि श्रीरामकथा में पहुॅचने वाले श्रोताओं को श्री हरदेव लाला मंदिर और शनिचरी बाजार जाने वाले रास्ते बाल्मिकी चौक से ही प्रवेश दिया जायेगा। पार्किंग की व्यवस्था अरपा नदी के किनारे स्थित टिम्बर मार्केट के पास रहेगी और दुपहिया वाहनों के लिए श्री हरदेव लाला के सामने लाल बहादुर स्कूल की बाउंड्री से लगे परिसर में रहेगी। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने श्री विजय कौशल महाराज जी की कथा श्रवण करने का नगर के सभी श्रद्धालुजनों से अपील की है। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।