जल जीवन मिशन की धीमी गति से नाराज विधायक बांधी जा पहुंचे पीएचई दफ्तर

बिलासपुर | जल जीवन मिशन के कार्य की धीमी गति से नाराज मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी आज पीएचई के दफ्तर जा पहुंचे और अधिकारियों से इस धीमी गति का कारण पूछा उन्होने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और चारों तरफ पानी की समस्या अभी से शुरू हो गई है। वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की ढुलमुल रवैय्ये से ऐसा लग रहा है कि इस योजना को पूरा होने में वर्षो लग जायेंगे। जल जीवन मिशन अंतगर्त जिले में
135 गांवों को शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक करीब 35 गांव ऐसे है जहां का टेण्डर तक नही हुआ है । जिसके कारण अभी तक काम ही शुरू नही हो पाया है। और जहां काम हुआ है वहां सिर्फ नालों में टोटी लगाकर छोड़ दिया गया है। यदि 15 मई तक जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण नही होता है तो आगे हमारे पास धरना प्रदर्शन व आंदोलन का रास्ता ही बचता है ।

बता दें कि इसके पूर्व भी मस्तूरी विधायक ने जनहित में मोर आवास मोर अधिकार पदयात्रा निकालकर पूरे मस्तूरी विधानसभा का दौरा किया था और आम आदमी से उनके घर के अधिकार को छीनने की बात पर कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा था वर्तमान में मस्तूरी विधायक जल जीवन मिशन के कार्य की लेटलतीफी को लेकर लंबे समय से अधिकारियों के संपर्क में है मगर अब तक जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी प्रकार की प्रगति नजर नहीं आ रही है जिसे लेकर अब मस्तूरी विधायक आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं।

निस्तारी के जल को लेकर कि अधिकारियों से बात

मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने आज जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा करके जल्द ही नहर से निस्तारी के पानी के लिए जल प्रवाहित करने को कहा उन्होंने कहा कि मस्तूरी क्षेत्र में भूमिगत जल का स्तर कम होने के कारण अभी से ही नलकूप आदि सूख गए हैं जल्द नहर में पानी छोड़ने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!