बिलासपुर – श्री सिद्ध तँत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर निशुल्क सामूहिक उपनयन संस्कार निशुल्क किया गया 71 बटुकों का वैदिक रीति रिवाजों के साथ यग्योपवित संस्कार कराया हुआ श्री सिद्ध तँत्र पीठ भैरव मंदिर द्वरा हर साल कराये जाते है मंदिर में विगत 15 वर्षों से लगततार समाजिक एव आध्यत्मिक कार्य समय समय पर आयोजित किए जाते है

है मन्दिर के प्रमुख पंडित जागेस्वर अवस्थी ने बताया सभी व्यक्ति के सोलह संस्कार होते है उसमें से एक और सर्वश्रेष्ठ संस्कार है यग्योपवित्र संस्कार यह संस्कार में विवाह की जैसे ही पूरे रस्म किये जाते है तेल हल्दी चिकट सभी कार्य होते है साथ ही ब्राम्हण बटुकों को ब्राम्हण का छै कर्म की बाते होते बताये जाते है सभी बटुकों को भिक्षा मंगाकर वेद मन्त्र पढने का अधिकार दिए जाते है वहीं बसन्त पंचमी पर सभी गायत्रीमंत्र मंत्र
दिए गए |

वहीं विद्या अध्ययन
के आतिश बाजी और
बैंड बाजे के साथ भैरव बाबा मंदिर प्रांगण से

सिद्धि विनायक मंदिर के लिए बारात प्रस्थान किये
जहाँ सभी बटुक भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर पुनः आजोजन स्थल पहुँचे यह आयोजन इस बार बसंत पंचमी पर एक दिवसीय उपनयन संस्कार था |

वहीं मंदिर के प्रबंधक एवं मुख्य पुजारी जागेश्वर अवस्थी के नेतृत्व
में यहाँ आजोजन प्रति वर्ष
जिसमें प्रदेश भर के कई अलग अलग जिले से
अपने बटुकों के उपनयन के लिए पंजीयन करया था
और 26 जनवरी को मंदिर पहुंच कर अपनी बच्चों के संस्कार संपन्न करवाये वहीं बटुक के साथ बाहर से आए हुए बटुकों के परिजन के लिए
निःशुल्क भोजन आवास की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं |
कार्यक्रम को संपन्न करने में मुख्य रूप से आचार्य पण्डित राजेन्द पं माहेश्वर पांडेय पं कान्हा तिवारी
पं दीपक अवस्थी राजेंद्र तिवारी रवि तम्बोली सहित मंदिर स्टाप के सदसयो का विशेष योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!