

आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना शिंदे गुट भी दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में अभी से जुड़ चुकी है । बिलासपुर महानगर अध्यक्ष संजीव पाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल का प्रथम आगमन हुआ उनके पहुंचते ही हजारो शिव सैनिको ने राज्य प्रमुख धनंनजय सिंह परिहार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात् सैकड़ो मोटर साइकल व करीब 700 कारो की रैली ने काफिले के साथ नगर भ्रमण किया। जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व फटाके फोड़कर गाजे बाजे ढोल नगाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया। रैली एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक घडी चौक, जय स्तंब चौक होते हुए पं. दिनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचा। जहां प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित किया गया जिनको राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रमुख प्रदेश पदाधिकारी समेत सभी जिलो से आये जिला अध्यक्षो ने संबोधित किया।

अभिजीत अडसूल ने कहां कि अब शिव सेना पुरे देश भर में मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी। बहुत जल्द एक रथ छत्तीसगढ़ में दिया जायेगा जिसमें शिव सैनिक पुरे प्रदेश में भ्रमण करेंगे । इस मौके पर श्री परिहार ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले 38 वर्षों से जन हितैशी मुद्दो पर संघर्षरथ है। राज्य निर्माण के लिए हमने 10,000 कि.मी. पैदल यात्रा भी किया है। भोपाल, दिल्ली में जाकर प्रदर्शन किया, तब जाकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य के रूप में मिला है। लेकिन आज देखा जाये तो वास्तव में छत्तीसगढ़ वासियो को उनका हक सही मायने में नहीं मिला, उसे दिलाने शिव सेना को चुनावी मैदान में उतारा जायेगा ।

उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिले से सम्मलीत होने वाले पदाधिकारीगण, प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार झा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धनंनजय सिंह चौहान, संभाग अध्यक्ष श्री प्रभु वस्त्रकार, जिला ध्यक्ष श्री मुकेश देवांगन, जिला सचिव श्री शिवप्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष खुमान सिंह, मणिशंकर शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष श्री मनोहर रामटेके, संजय पवार, लालखदान अध्यक्ष श्री जय सिंह चौहान, कमल पाल, अनिल यादव, महिला सेना से अनामिका जी, संगीता सोनी जी, माधुरी शर्मा जी सहित सैकड़ो शिव सैनिक दल बल काफिला के साथ उपस्थित हुए ।
