
आलोक

शुक्रवार देर रात उसलापुर रेलवे स्टेशन पर कुछ रेल कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। 28 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे क्रूड आयल से भरी मालगाड़ी उसलापुर स्टेशन के लाइन नंबर दो पर पहुंची। इस गाड़ी में ऑन ड्यूटी गार्ड ए के स्वर्णकार और लोको पायलट विक्रम सिंह द्वारा जब जांच की गई तो पाया कि ब्रेक वैन से 23 नंबर वैगन के रियर साइट का एक पहिया हॉट एक्सेल होने के कारण वहां से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की आशंका के चलते तुरंत इसकी सूचना उसलापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर को दी गई , जिन्होंने आरपीएफ और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से तुरंत उस आग पर काबू पाया। जिसके बाद उस बैगन को अलग कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। खास बात यह था कि इस ट्रेन में क्रूड आयल लोड था यानी अगर आग लग जाती तो फिर भारी तबाही सुनिश्चित थी। जांच में यह पाया गया कि इसमें किसी असामाजिक तत्व की कोई भूमिका नहीं थी इसके पीछे तकनीकी खामी ही जिम्मेदार पाई गई।
