

बिलासपुर । “काव्य भारती कला संगीत मंडल” के संस्थापक और सृजनकर्ता दादा मनीष दत्त जी की तृतीय पुण्य तिथि 26 जनवरी को स्मरण दिवस व बसंत उत्सव के रूप में सुबह 10-30 बजे विकाश नगर 27 बिलासपुर स्थित पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी निवास में गरिमामय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गरिमामय कार्यक्रम में सबसे पहिले राष्ट्रीय ध्वज समाजसेवी रामप्रसाद शुक्ला ने फहराया तत् पश्चात, बसंत उत्सव पर्व माँ सरस्वती का पूजन हवन आरती उपरांत दादा मनीष दत्त को पुष्पांजलि,श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
काव्य भारती संस्था के महासचिव डॉ. विजय सिन्हा जी ने दादा के संस्मरणों को याद करते हुये संस्था का प्रतिवेदन रखा उन्होंने अव्हान किया जो भी साथी दादा की कार्ययोजना को करना चाहते है उन्हें हर सम्भव सहयोग देने की बात कहते हुये बाजपेयी परिवार के योग्यदान की भूरी भूरी प्रशंसा की । संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने आश्वस्त किया की मनीष दादा की इच्छा अनुसार हम सब मिलकर कार्य को आगे बढ़ायेंगे ।

काव्य भारती के वरिष्ठ कलाकार प्रो डॉक्टर किरण बाजपेयी, उपाध्यक्ष डॉ.सुप्रिया भारतीयन,उपाध्यक्ष डॉ.रत्ना मिश्रा,डॉक्टर अजिता मिश्रा,मणि मिश्रा ,किरण दीक्षित एवं एस भारतीयन ने मनीष दत्त जी द्वारा संगीतबद्ध किये गए काव्य गीत-सखि बसंत आया,पिया आया बसंत,हाथ वीणा, आ रही हिमालय से पुकार । , खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी सुभद्रा कुमारी चौहान,सरस्वती वंदना सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, इस समर में कौन ताण्डव कर गया है डॉक्टर अजय पाठक जी, शहीदों के श्रद्धांजलि गीत श्री कृष्ण सरल,महादेवी वर्मा,डॉक्टर सियाराम सक्सेना द्वारा रचित उपासमयी गायता एवं आओ आओ हे सत्य जैसे गीतों से बसंतोत्सव कार्यक्रम को भावमय कर दिया।इस अवसर पर कुमारी शुदीक्षा दीक्षित ने बसंत गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी । काव्यभारती के सदस्यों से काव्यभारती के यूट्यूब चैनेल “काव्य भारती मनीष दत्त” को सब्सक्राइब करने की बात कही गयी।

अंत में संस्था के सदस्यों ने एक साथ पूजा,अर्चना,पुष्पांजलि कर पुलाव,झोझो पापड़ मुर्रा करि लडड़ू भोग प्रसाद का आनंद लिया।
अंत में आभार संस्था के कार्यालय सचिव गौरव गुलहरे ने व्यक्त किया । उक्त अवसर पर संस्था के अनेक सदस्य, कलाकार सर्वश्री महेश श्रीवास,सनत तिवारी,डॉ रघुनाथ भट्टाचार्य डॉ शकुंतला जितपुरे,डॉ सत्यभामा अवस्थी,राम प्रसाद शुक्ला,प्रभात मिश्रा.डॉ उषा किरण बाजपेयी,मनोज शुक्ला,ताई मंगला देवरस,किरण शुक्ला,त्रिवेणी भोई,इंदिरा चौधरी,एस कुरेशी,अन्नपूर्णा ध्रुव,उत्तरा सक्सेना,संध्या सूर्यवंशी,शुभ लक्ष्मी सिंह,शेख़ नजीम.शिवा निर्मलकर.मनहरण चंद्राकर,भुवनेश्वर चंद्राकर,वेद राम यादव,हेरी डेनियल दीपक रचेलवार,रतीष श्रीवास्तव,सारिका सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह,राय सिंह,कृष्णा सोनी,पवन.मनहरन पूरी,ओम प्रकाश,भावना,हर्षा सहित काफ़ी संखिया में उपस्थित होक़र अपनी भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
