
मो नासिर
सरकंडा थाना क्षेत्र में बलवा करने वालों में से दो को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। 8 फरवरी को रात करीब 9:30 बजे मोपका निवासी बरन लाल यादव शंकर मंदिर से रामायण कीर्तन कर घर वापस लौटे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे थे उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडे रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। 57 वर्षीय बरन लाल यादव को मारपीट कर बुरी तरह घायल करने के बाद सभी फरार हो गए ।
इसके बाद इन्हीं आरोपियों ने बजरंग चौक में रहने वाले 38 वर्षीय बलभद्र यादव को भी मोपका तालाब के पास ढेर कर उसकी बेदम पिटाई की। इस मामले में सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी शानिप कुमार रात्रे के निर्देश पर पुलिस ने 22 वर्षीय कोमल वर्मा और 24 वर्षीय शत्रुघ्न वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है। मारपीट में प्रयुक्त डंडे और तलवार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। वहीं दोनों आरोपियों से उनके साथियों के नाम का पता चल गया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की बात सरकंडा पुलिस कह रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इन लोगों ने एक राय होकर बरन लाल यादव और बलभद्र यादव पर जान लेने के इरादे से हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
