

जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध हथियार लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किए हैं।
🔹 गिरफ्तार आरोपी:
- सुधीर यादव, पिता जयकरण यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम करहीपारा, निरतु, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
- प्रेम कुमार लोनिया उर्फ अंकु, पिता स्व. राकेश कुमार लोनिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी लोनियापारा, घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
🔹 बरामद सामान:
- एक काले रंग का गुप्ती, जिसके अंदर बटन वाला धारदार चाकू (कुल लंबाई 14 इंच)
- एक लोहे की धारदार तलवार
दिनांक 28 जून 2025 को ग्राम निरतु करहीपारा में एक युवक द्वारा गुप्ती लहराते हुए लोगों को धमकाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से थाना कोनी को प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सुधीर यादव को मौके पर ही अवैध गुप्ती के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दिनांक 27 जून 2025 को ग्राम घुटकू के लोनियापारा क्षेत्र में एक युवक द्वारा लोहे की तलवार से लोगों को धमकाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर प्रेम कुमार लोनिया उर्फ अंकु को मौके से गिरफ्तार कर तलवार जब्त की।
कानूनी कार्रवाई:
दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विशेष योगदान:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी, प्र.आर. अशफाक अली (प्र.आर. 987), आरक्षक भास्कर साहू (66), और उदय पाटले (657) की सराहनीय भूमिका रही।
पूरे अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में किया गया।
थाना कोनी पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
