छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के पल्लव धर को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पल्लव धर के अलावा प्रदेश महासचिव पार्थ चक्रवर्ती , प्रदेश सचिव के रूप में रंजीत कुमार बोस, प्रदेश सचिव डॉक्टर एसके मजूमदार को नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के लिए विगत कई वर्षों से पल्लव धर का कार्य अच्छे ढंग से निभाया। उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे कार्य किया। उन्होंने आर एन नाथ का स्थान लिया है। बैठक में प्रमुख रूप से पल्लव धर , आर एन नाथ, पार्थ चक्रवर्ती रंजीत कुमार बोस,जिला महासचिव नारायण चंद्र डे, डॉक्टर एस के मजूमदार डॉक्टर अनुज विश्वास अचिंत कुमार बोस , पूर्ति धर महिला अध्यक्ष, कल्पना डे महिला महामंत्री, सरस्वती नाथ, मीता बोस , आनंद बोस , मनीष शाह, भाग्यलक्ष्मी , रंजीत विश्वास, पियाली घटक, अचिंत्य कुमार घटक सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
विश्व के सबसे बड़ी राजनीतिक दल भाजपा से सक्रिय राजनीति करने के अलावा पल्लव धर ने बिलासपुर एवं प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में बिखरे हुए प्रवासी बंगालियों को संगठित करने का महत्वपूर्ण काम किया है। उनके संगठन छत्तीसगढ़ बंगाली समाज में अधिकांश वे सदस्य हैं जिनका जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है , हालांकि उनकी जड़ें बंगाल से जुड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने पल्लव धर के नेतृत्व में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेज रखा है। उनके द्वारा बंगाली नव वर्ष से लेकर दुर्गा पूजा, काली पूजा, सरस्वती पूजा, रविंद्र नाथ जयंती, सुभाष जयंती आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन सफल आयोजनों की वजह से प्रदेश में उनके संगठन क्षमता की भी सराहना होती रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पल्लव धर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बंगाली समाज प्रदेश में भी बंगाली समाज को संगठित कर उनमें अपनी विरासत के प्रति जागरूकता लाने के अलावा आपसी प्रेम सौहार्द बनाए रखने में सफल होगा।