

बिलासपुर। तखतपुर थाना पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में ट्यूशन शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी की पहचान दिलीप कुमार पटेल (40 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड तखतपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
मामला 21 सितंबर का है। पुलिस के अनुसार, छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई थी, तभी शिक्षक ने उसे अकेला पाकर गलत तरीके से स्पर्श (बेड टच) किया। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए अगले दिन यानी 22 सितंबर को तखतपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
छात्रा की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया और तत्काल कार्रवाई शुरू की। आरोपी दिलीप कुमार पटेल को उसके घर पर घेराबंदी कर दबिश दी गई और गिरफ्तार कर लिया गया। सबूतों की पुष्टि होने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
