
शशि मिश्रा

बिलासपुर। शहर के बृहस्पति बाजार स्थित एक फल गोदाम में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में लाखों रुपए के फलों सहित इलेक्ट्रॉनिक तराजू, इन्वर्टर, बैटरी और ठेलों का सामान जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक तीन से चार लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार अशोकनगर सरकंडा निवासी फल व्यापारी हर दिन की तरह सोमवार रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। करीब एक घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई थी।
गोदाम में बड़ी मात्रा में केले, सेब, संतरा सहित अन्य फल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बैटरी, इन्वर्टर, कैरेट और ठेले रखे हुए थे, जो कुछ ही देर में जलकर राख हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
इधर देर रात बाजार में आग लगने की खबर फैलते ही आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना से क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।
