

बिलासपुरः स्वास्थ्य बीमा के प्रति जन जागरण अभियान की आवश्यकता को समझते हुए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर सराहनीय कदम उठाया गया। इस मौके पर आज दिनांक 22-01-2023 को विशाल जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमे सभी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों एवं अभिकर्ताओं से आपसी प्रतिस्पधा को भुलाकर स्वास्थ्य बीमा के प्रति जन जागरण हेतु एक साथ आने की अपील की गई ।
अपोलो सिटी सेंटर से रैली का शुभारंभ डॉ अनुज कुमार वरिष्ठ काडिर्यक एवं वास्कुलर ,सजर्न ने झंडा दिखाकर किया।
इस दौरान डाॅ अनुज ने हेल्थ बीमा खरीदने से पहले निम्नलिखित खास बातों का ख्याल रखने की सलाह दी.
1.खरीदने से पहले बीमाकर्ता का क्लेम सेटलमेंट अनुपात देखें।
- बीमाधारक को धारा 80 डी के तहत कर कटौती में छूट का उल्लेख हो।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच लोगों में स्वास्थ्य बीमा खरीदने को लेकर जागरुकता बढ़ी है, लेकिन अभी भी कई लोग यह सोचकर इसे लेने के प्रति रुचि नहीं दिखते हैं क्योकि उन्हें लगता है कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है और होने भी नहीं वाली है। ऐसे में पॉलिसी लेने में उनके जो पैसे खर्च होंगे वो बेकार चले जाएंगे, लेकिन उनकी इस सोच का बड़ा खमियाजा उन्हें तब भुगतना पड़ता है जब वो अचानक बीमार हो जाते हैं और उन्हें अपनी जेब से अस्पताल का भारी.भरकम बिल भरना पड़ता है।
हेल्थ इंश्योरेंस क्या ?
एक वरिष्ठ अभिकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा आज के समय में एक बड़ी जरूरत बन गयी है। दरअसलए यह बीमा का वह प्रकार है, जिसमें आप अपने मेडिकल और सजिर्कल खर्च के लिए क्लेम कर सकते हैं।साफ शब्दो में कहें तो बीमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती होने और दवाइयों पर होने वाला खर्च के भारी-भरकम बोझ से बच सकते हैं।
आज के दौर में सभी आधुनिक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध है लेकिन निजी क्षेत्र में यह बेहद खर्चीला भी है। घर में किसी एक सदस्य के बीमार पड़ने पर पूरी जमा पूंजी स्वाहा हो सकती है। इसका सर्वोत्तम निदान है परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा कराना। जिसके बाद आप निश्चिंत होकर अपना और अपने परिवार का बेहतर इलाज, मनचाहे अस्पताल में करा सकते हैं। इसे लेकर आम लोगों को जागरूक करने पर इस दौरान जोर दिया गया।

