

हेमू नगर तहसीलदार गली दुर्गा पंडाल मैदान में आयोजित स्वर्गीय शंकर प्रसाद बोस, सुकृति बोस, स्वर्गीय गौतम चटर्जी एवं स्वर्गीय हंसराज सिंह की स्मृति में आयोजित सुपर 7 फ्लड लाइट प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इससे पहले शनिवार को झम स्टार तारबाहर को हराकर वाईएनसीसी तार बाहर की टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
रविवार को फाइनल मुकाबले से पहले दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा जिसमें चयन स्टार तोरवा का मुकाबला नाइट राइडर्स कासिम पारा से होगा। जिसकी विजेता टीम तार बाहर वाईएनसीसी से भिड़ेगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष राजा गोस्वामी ने बताया कि विजेता टीम को शंकर प्रसाद बोस एवं सुकृति बॉस स्मृति कप और 11, 111 रु नगद पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार के रूप में हंसराज सिंह स्मृति कप एवं ₹5101 की नगद राशि होगी। मैन ऑफ द सीरीज को कप के साथ ₹3101 का नगद इनाम गौतम चटर्जी की स्मृति में दिया जाएगा। बेस्ट बैट्समैन को 1100 रुपए , मैन ऑफ द मैच फाइनल को ₹2101 , बेस्ट फील्डर , बेस्ट बॉलर और बेस्ट कीपर को 1100 रु का इनाम दिया जाएगा। 9 जनवरी से चल रहे सुपर 7 फ्लड लाइक प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ,पार्षद अशोक विधानी सहित तमाम चेहरे मौजूद रहेंगे।

