डूबती नाव छोड़कर भागे 3 और नेता, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के तीन नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश


शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने मार्गेट बेंजामिन, अनिता राम और जीनियस सोहयम को कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया , इसके पहले मार्गेट बेंजामिन, अनिता राम और जीनियस सोहयम ने कल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष रायपुर में कांग्रेस प्रवेश के लिए आवेदन दिया था ,इस पर कार्यवाही करते हुए माननीय अध्यक्ष जी ने कांग्रेस प्रवेश देने के लिए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय जी को निर्देशित किया था ,उसी के परिपालन करते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय जी ने 20 जनवरी को कांग्रेस भवन में कांग्रेस का गमछा पहनाकर और उन्हें प्राथमिक सदस्य बनाकर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया गया ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपाई, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,कमल गुप्ता,दिनेश सूर्यवंशी,बाबा खान,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!