सेतगंगा में आयोजित राऊत नाच महोत्सव में देर रात तक थिरके नर्तक दल , शौर्य और कला का दिखा अद्भुत संगम

आकाश दत्त मिश्रा

धर्म नगरी सेतगंगा के अद्वितीय, पुरातात्विक, रमणीय, ऐतिहासिक एवम प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जनवरी 2023 को राउत नाच प्रतियोगिता का आयोजन युवा यदुवंशी सेना सेतगंगा परिक्षेत्र के तत्वाधान में किया गया! रविवार को आयोजित स्थल में दोपहर लगभग 2 बजे से देर रात तक राउत नाच महोत्सव की धुन रही जिले भर से इस महोत्सव में नर्तक दल शामिल हुए! नर्तक दल सुबह से ही एकत्र होंने लगे। गडवा बाजा और मुरली की तान पर रंग बिरंगी वस्त्रों पर कौडिया, जड़ी, जैकेट और अलग-अलग चमकदार रंगीन टोपियों से सुसज्जित कलाकार जब थिरकने लगे तब मैदान में मंचासीन अतिथियों एवं दर्शक भी झूमने लगे। गैंजी गोल की दल ने सबसे पहले प्रस्तुति दी।

इसके बाद बघनी कापा के दल ने शानदार प्रस्तुति दी। राधाकृष्ण की जीवंत झांकिया की प्रस्तुति से सभी दर्शक का मन मोह लिया। मैदान में बने स्वागत द्वार में एक के बाद एक नर्तक दल प्रवेश करते गए। और तुलसी,कबीर,सूरदास के दोहे के साथ ही लोकगीतों पर कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं पूजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक व पिछड़ा वर्ग वि. उपाध्यक्ष छ.ग. कांग्रेस प्रवक्ता रामकुमार यादव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!