श्रमिकों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए कलेक्टर ने जारी किए दिशानिर्देश,कार्यस्थल पर छाया पानी का इंतजाम नियोजकों को करना होगा, नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं

बिलासपुर, 1जून 2024/कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने भीषण गर्मी से श्रमिकों और कर्मकारों के बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुरूप कार्यस्थल पर ठंडा वातावरण निर्मित कर उनकी सेहत का नियमित रूप से परीक्षण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी नियोजक संस्थाओं से की गई है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के संबंध में लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। बिलासपुर जिले में भी पिछले कुछ दिनों में दर्ज किया गया तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न संस्थानों द्वारा आवश्यक कदम उठाये जाने की अपेक्षा की गई है।
जिला दंडाधिकारी द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों की कार्य अवधि को यथासंभव दिन के ठंडे समय में रिशड्यूल कराया जाए। उनको विश्राम हेतु अतिरिक्त समय दिया जावे तथा विश्राम क्षेत्र का चिन्हांकन किया जावे। कार्य क्षेत्रों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करायें। डिहाईड्रेशन से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करें। निर्माण कार्य में नियोजित कर्मकारों के लिये इमरजेंसी आइस पेक तथा उनके बचाव हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नियोजित श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये परामर्श, निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चत करें। सभी कर्मकारों के लिये छाया, साफ-पानी,आइसपैक के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट ओ०आर०एस आदि उपलब्ध कराया जाए। भीषण गर्मी को दृष्टिगत कार्य स्थल पर पर्याप्त वातानुकूलन की व्यवस्था कराये। ऐसे कार्य जो भीषण गर्मी के कारण प्रभावित हो रही हो व अनिवार्य न हो, तो सवैतनिक अवकाश पर विचार किया जाए। गर्भवती महिलाओं और स्वास्थ्य समस्या वाले कर्मकारों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। कर्मकारों को लू कि चेतावनी के बारे में भी नियमित रूप से सूचित करें।

More From Author

इस झुलसाती गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चे मनुष्यो के साथ पशु- पक्षियों का भी ध्यान रख दे रहे हैं मानवता का परिचय

कोनी में युद्धस्तर पर चल रही है मतगणना की तैयारी, 4 जून को सवेरे 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, कलेक्टर-एसपी ने स्थल पर ली प्रत्याशियों की बैठक, प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं ने देखा मतगणना स्थल की व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।