बिलासपुर, 1जून 2024/कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने भीषण गर्मी से श्रमिकों और कर्मकारों के बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुरूप कार्यस्थल पर ठंडा वातावरण निर्मित कर उनकी सेहत का नियमित रूप से परीक्षण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश भी नियोजक संस्थाओं से की गई है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के संबंध में लगातार चेतावनी जारी की जा रही है। बिलासपुर जिले में भी पिछले कुछ दिनों में दर्ज किया गया तापमान लगातार 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है। इस संबंध में विभिन्न संस्थानों द्वारा आवश्यक कदम उठाये जाने की अपेक्षा की गई है।
जिला दंडाधिकारी द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों की कार्य अवधि को यथासंभव दिन के ठंडे समय में रिशड्यूल कराया जाए। उनको विश्राम हेतु अतिरिक्त समय दिया जावे तथा विश्राम क्षेत्र का चिन्हांकन किया जावे। कार्य क्षेत्रों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करायें। डिहाईड्रेशन से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करें। निर्माण कार्य में नियोजित कर्मकारों के लिये इमरजेंसी आइस पेक तथा उनके बचाव हेतु संसाधन उपलब्ध कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नियोजित श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये परामर्श, निर्देशों का पालन किया जाना सुनिश्चत करें। सभी कर्मकारों के लिये छाया, साफ-पानी,आइसपैक के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट ओ०आर०एस आदि उपलब्ध कराया जाए। भीषण गर्मी को दृष्टिगत कार्य स्थल पर पर्याप्त वातानुकूलन की व्यवस्था कराये। ऐसे कार्य जो भीषण गर्मी के कारण प्रभावित हो रही हो व अनिवार्य न हो, तो सवैतनिक अवकाश पर विचार किया जाए। गर्भवती महिलाओं और स्वास्थ्य समस्या वाले कर्मकारों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें। कर्मकारों को लू कि चेतावनी के बारे में भी नियमित रूप से सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!