
यूनुस मेमन

आईजी के निर्देश पर संभाग की पुलिस इन दिनों जुआ ,सट्टा, अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापार विहार एटीएम चौक के पास स्थित पान ठेले में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिला रहा है ।पुलिस ने रेड किया तो रंगे हाथों राहुल नायक नाम का व्यक्ति हाथ लगा, जिसके पास मौजूद ₹5400 की सट्टा पट्टी और नगद ₹2100 बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने खुदीराम बोस चौक तार बाहर निवासी राहुल नायक को गिरफ्तार किया है।
