

छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा बंगाली भवन तोरवा में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई , इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर स्वामी विवेकानंद जी को याद किया।

समाज के संरक्षक ए के गांगुली जी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर सारगर्भित उद्बोधन किया एवं उनके जीवन के बारे में विस्तृत उदगार किए। स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो सम्मेलन में उद्बोधन एवं युवाओं के प्रति उनके विचार स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के महासचिव पल्लव घर, पूर्ति धर, अचिंता कुमार दास , परितोष बसाक , चंद्र चक्रवर्ती , कावेरी चक्रवर्ती , एके शर्मा , कल्पना डे , भाग्यलक्ष्मी , मनीषा साहा , उमाशंकर , शुभम , विजय क्षीरसागर , योगेंद्र जोशी सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

