

सरकंडा पुलिस ने मोबाइल चोरों के अलावा मंदिर से दान पेटी, बिजली सामान और सबमर्सिबल पम्प चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कपिल नगर चौक सरकंडा में चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है, तुरंत मौके पर एक टीम पहुंची और संदिग्ध को घेरकर पकड़ा गया। पकड़े गए ईरानी मोहल्ला चांटीडीह निवासी 25 वर्षीय सिकंदर अली से पूछताछ में उसने अपने पास अलग-अलग कंपनियों के 14 नग मोबाइल रखने की बात स्वीकार की। यह सभी मोबाइल चोरी के थे। सिकंदर अली से चोरी का मोबाइल खरीदने वाले कुम्हारपारा कर्बला गली निवासी पवन प्रजापति को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसके कब्जे से छह नग मोबाइल बरामद हुआ । कुल 20 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है जिसकी कीमत 3 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है।

तो वही सरकंडा पुलिस ने लिंगियाडीह माता चौरा के पास रहने वाले गोवर्धन निषाद को भी पकड़ा है जिसने 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात मंदिर का शटर अटास कर अंदर घुसकर मंदिर में रखे दान पेटी, बिजली के सामान और सबमर्सिबल पंप की चोरी की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपोलो चौक के पास से गोवर्धन निषाद को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई नकदी रकम ₹3421, दान पेटी और सबमर्सिबल पंप बरामद की गई। जप्त सामग्री की कुल कीमत ₹17,000 है चोरी के आरोप में गोवर्धन निषाद को गिरफ्तार किया गया है।
