
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के जाली नेवसा मोड़ पर एक बार फिर सड़क हादसे में 3 लोग घायल हो गए। दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में घायल हुए 3 लोगों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया है। गिधौरी निवासी सरोज कश्यप और गुनाराम कश्यप सोमवार को अपने काम से बेलतरा तहसील कार्यालय गए थे। जहां से वे काम निपटा कर शाम को वापस अपने गांव की गिधौरी लौट रहे थे। इसी वक्त भेड़ीमुड़ा रतनपुर निवासी धनंजय प्रधान भी अपने मोटरसाइकिल पर उस सड़क से गुजर रहा था। दोनों मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई , जिसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया।

इन दोनों मोटरसाइकिलो में हुई टक्कर
बाइक क्रमांक
Cg 10 av 9951 डिलक्स
Cg 10 be 7212 पल्सर
