कड़ाके की ठंड के बावजूद बिलासपुर कुदुदंड उपचुनाव में 52.18% वोटिंग, 12 को मतगणना के साथ होगा हार जीत का फैसला

बिलासपुर के एकमात्र कुदुदंड विष्णु नगर उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए वोटिंग में 52.18% मतदान हुआ है । बिलासपुर में पड़ रही ठंड के बावजूद महिलाओं ने उत्साह दिखाया। महिला आरक्षित सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। शीत लहर के बावजूद सुबह 8:00 बजे से ही मतदान केंद्र पर लोग पहुंचने लगे थे। वार्ड क्रमांक 16 में 7717 मतदाता है। यहां 8 मतदान केंद्रों में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। बिलासपुर में पार्षद के अलावा चार पंच और सरपंच के लिए भी सोमवार को वोट पड़े। कोटा ब्लाक के कलमिटार में सरपंच लमकेना और सेमरिया में पंच तो तखतपुर के पौड़ी कला और निरतु में 1-1 पंच पद के लिए मतदान हुआ। पंचायतों में जहां सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक वोटिंग हुई तो वही बिलासपुर में सुबह 8:00 से 5:00 तक वोट डाले गए। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने पर मत पेटियों को सील कर स्ट्रांग रूम भेज दिया गया है। अब 12 जनवरी को मतगणना में प्रत्याशियों के भाग्य के हार जीत का फैसला होगा।

बिलासपुर विष्णु नगर उपचुनाव में 90 साल की बुजुर्ग महिला से लेकर 18 साल के नए मतदाताओं ने भी मतदान किया। फिलहाल बैलेट बॉक्स को सील बंद कर बर्जेस स्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है, जहां 12 जनवरी को काउंटिंग के बाद उम्मीदवारों की हार जीत का फैसला होगा। इधर पंचायतों में दोपहर 3:00 बजे तक मतदान के बाद मतों की गणना भी आरंभ हो गई । मतदान के दिन भी विष्णु नगर वार्ड क्रमांक 16 में भाजपा और कांग्रेस के नेता मतदान के लिए मतदाताओं की मदद करते देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!