एनएसयूआई जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

बुधवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी को विश्वविद्यालय के मुख्यतः 4 बिंदुओं में समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कुलपति वाजपेयी को निम्न 4 बिंदुओं में छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में हो रही समस्याओं से अवगत कराया –

1.विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए नामांकन आवेदन में जो विलंब शुल्क लिया जा रहा है उसे रद्द करते हुए बिना विलंब शुल्क के साथ नामांकन फार्म भराया जाए।

2.विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के डिप्लोमा इन योग साइंस पाठ्यक्रम के प्राध्यापक के खिलाफ लगातार छात्र-छात्राओं द्वारा यह शिकायत की जा रही है कि वे छात्र-छात्राओं के साथ पक्षपात कर अपने निजी लाभ हेतु कुछ चहेते विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में फायदा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है,इस सम्बंध में पूर्व में भी आपको अवगत कराया जा चुका है।

3.विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाईट www.bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से भराये जा रहे नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने में छात्र-छात्राओं को लगातार अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,जैसे-फोटो/हस्ताक्षर/नाम/कक्षा/पाठ्यक्रम/कॉलेज नाम का अदला बदली हो रहा है एवं विद्यार्थियों द्वारा नामांकन एवं परीक्षा आवेदन का शुल्क ऑनलाइन जमा के बाद भी विद्यार्थी के आईडी में शुल्क का लेनदेन असफल दिखाया जाता है,इसका निराकरण बेहद आवश्यक है।

4.आपके विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं गोपनीय विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर इधर से उधर भटकते रहते हैं इसके निराकरण हेतु विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता को विश्वविद्यालय के परीक्षा एवं गोपनीय विभाग में पदस्थापित किया जावे।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि उपरोक्त बिन्दुओं पर अपना ध्यानाकर्षित करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर छात्रहित में समस्त मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ वृहद रूप में विरोध प्रदर्शन कर इसकी शिकायत उच्च शिक्षा विभाग में करेगी,जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप आज विश्वविद्यालय में जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ प्रदेश सचिव लोकेश नायक,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज साहू,कोटा विधानसभा पूर्व अध्यक्ष अंकुर वैष्णव,मनीष यादव,सत्यम ताम्रकार,प्रशुन्न पाठक,सार्थक मिश्रा,सुमित शुक्ला,विपिन साहू,ऋषि पटेल,प्रवीण साहू,दुष्यंत कौशिक,योगेश साहू,विकास साहू,गुलशन नौरंग,मुकेश साहू,हर्ष यादव,हनी मगर,दुर्गेश साहू आदि बड़ी संख्या में एनएसयूआई के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!