


विधानसभा 2023 और लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारी को लेकर कोरबा भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा संगठन की अहम बैठक हुई। छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजय जामवाल और भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने जिले के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए जहां आगामी चुनाव की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की, वहीं 7 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा दौरे के संबंध में भी रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में कोरबा विधानसभा प्रभारी व्ही रामाराव भी शामिल हुए।

पूर्व पार्षद और कोरबा विधानसभा प्रभारी रामाराव ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरबा जिले के 4 विधानसभा कोरबा, पाली तानाखार, रामपुर और कटघोरा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी आरंभ हो चुकी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देने अजय जामवाल और पवन साय जैसे नेता पहुंचे थे, जिन्होंने कहा कि एक तरफ संगठन को मजबूत करने और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की आवश्यकता है तो वहीं इन्हीं कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के सफल कार्यकाल की उपलब्धियों को पहुंचाना है। इसी के साथ 4 साल के प्रदेश सरकार की नाकामियों से भी मतदाताओ को परिचित कराना है।
प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार , निरंकुश अपराध, माफिया राज , बेरोजगारों के साथ छल, वादाखिलाफी, बिजली बिल हाफ योजना की नाकामी, पूर्ण शराबबंदी के वादे पर यूटर्न जैसे मुद्दों को जनता तक ले जाना है।

जीत का मंत्र देते हुए संगठन प्रभारी अजय जामवाल ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में कोरबा जिले के चारों विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाने की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होना होगा। इसी के साथ उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी तैयारी आरंभ करने के निर्देश दिए।
इसी उद्देश्य के साथ 7 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह भी कोरबा पहुंच रहे हैं। जहां वे इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के व्यस्त कार्यक्रम में मां सर्वमंगला मंदिर का दर्शन भी शामिल है, तो वही इस दिन वे कोरबा में लोकसभा प्रवास का संगठनात्मक बैठक भी लेंगे। गृहमंत्री देश के उन चिन्हित 164 लोकसभा क्षेत्रों में सभा करेंगे, जहां भाजपा को अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करने तैयार करना है। छत्तीसगढ़ के बस्तर और कोरबा भी चिन्हित सूची में शामिल है। इसी संदर्भ में वे 7 जनवरी को कोरबा में सभा करेंगे। इस सभा में 50,000 से अधिक भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भी संगठन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दी है। सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि वे सतत जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की उपलब्धियों से जनता को परिचित कराएं। उन्हें बताएं कि इस तरह से सुरक्षा, जनकल्याण और सुधार कार्यों से देश में अभूतपूर्व उपलब्धियां इन 8 सालों में हासिल की गई है। एक तरफ भारत को विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार कराया गया है तो वही देश में भी सुशासन, विकास और जनहितकारी योजनाओं के ऐतिहासिक फैसलों ने आम आदमी के जीवन में सकारात्मक सुधार किया है।

इस बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक तरफ जहां गृहमंत्री अमित शाह के कोरबा में होने वाले आम सभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया तो वही एकजुटता के साथ आगामी सभी चुनाव में जीत हासिल करने का भी मूल मंत्र दिया। इस अवसर पर कोरबा लोकसभा प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल, लोकसभा सहप्रभारी गोपाल साहू, कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामाराव, कोरबा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला महामंत्री द्वय संतोष देवांगन एवं टिकेश्वर राठिया, विकास महतो, योगेश लांबा, अशोक चावलानी, गोपाल मोदी, देवेंद्र पांडे , रामदयाल उइके, केदार अग्रवाल, संदीप सहगल, लकी नंदी के अलावा कोरबा जिले के भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
