आज कुदुदण्ड उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने तुलजा भवानी मन्दिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया उसके बाद चितले कॉलोनी तुलजा भवानी मिलन चौक सहित क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क कर आशीर्वाद समर्थन मांगा कुदुदण्ड के सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर समर्थन देने का वादा किया जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी श्री अमरजीत सिंह दुआ,भाजपा नेता रोहित मिश्रा, कमल जैन,जमुना बाई सीमा पाण्डेय,शैलेन्द्र यादव,विष्णु कौशिक, भागीरथी यादव,रामावतार सूर्यवंशी, दुर्गेश गुप्ता गणेश यादव बाल मुकुंद यादव शम्भू यादव जनसंपर्क के बाद शाम 7 बजे चुनाव संचालन समिति की बैठक कर सभी बूथों 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, महामंत्री बबलू कश्यप, अमित चतुर्वेदी,रोहित मिश्रा,लक्ष्मी धर कश्यप, सुरेन्द्र शर्मा,जगदीश मिश्रा, आर एस गुप्ता, सरिता ठाकुर,, मीनाक्षी यादव,बबिता बाध्यकर, सरिता साहू,वैभव गुप्ता,देवेन्द्र गोस्वामी,प्रमोद शर्मा,शशांक चौहान,बाबा हॉटेकर,राजेन्द्र राजपूत,वैभव गुप्ता, अमर सिंह राजपूत, मिंटू गुप्ता,संदीप शुक्ला,गणेश यादव,उमेश मिश्रा,शम्भू यादव,दुर्गेश गुप्ता, अरुण अवस्थी,श्रवण देवांगन, मोहन जांगड़े आदि उपस्थित रहे।