सब्जी खरीदने घर से निकली युवती हुई लापता, तोरवा थाने में गुमशुदगी की शिकायत

आकाश दत्त मिश्रा

तोरवा पंप हाउस के पास रहने वाली 25 वर्षीय राज नंदिनी साहू बुधवार दोपहर करीब 2:30 अपनी मौसी के घर जाने के नाम पर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। अपने दो बच्चों को घर पर अकेला छोड़ कर राजनंदिनी कहां चली गई इसकी तलाश करते हुए उसके पति भीम साहू ने हर मुमकिन जगह पर उसकी तलाश की, लेकिन पत्नी के बारे में कोई जानकारी ना मिलने पर उन्होंने तोरवा थाने में बुधवार रात को ही इसकी जानकारी दे दी थी। लेकिन रात भर भी राजनंदनी नहीं लौटी, जिसके बाद गुरुवार सुबह तोरवा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि राजनंदिनी को कुछ शारीरिक दिक्कत है, जिसे लेकर वह परेशान रहती थी। लेकिन अपने छोटे छोटे बेटे और बेटी को छोड़कर वह अचानक कहां चली गई यह बता पाने में उसका पति भीम साहू भी सक्षम नहीं है। पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के साथ भीम साहू ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें राजनंदनी साहू के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वे नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा मोबाइल नंबर 75662 67300 अथवा 88 39390268 पर सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!