कोरोना का नया वेरिएंट आने की चेतावनी सरकार द्वारा दी जा रही है ,समय-समय पर गाइडलाइन को बदला जा रहा है इस बीच शहर बिलासपुर में टीम मानवता और आश्रय निष्ठा ने वैक्सीनेशन को लेकर एक नई पहल शुरू की है, जिनको भी वैक्सीन के पहले दूसरे या बूस्टर डोज नहीं लगा है, कृपया वे नीचेदिए गए नंबरों पर संपर्क करें हम घर पहुंच सुविधा प्रदान करेंगे।

इसी कार्यक्रम में मंगला, बाबजी पार्क , नया सरकंडा में 350 से ऊपर लोगो को वैक्सीन लगाई गई

कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन ही सबसे कारगर उपाय है, सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें मास्क लगाएं और 2 गज दूरी बनाकर रखें, एवं किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें।

टीम मानवता

प्रिंस वर्मा – 9993869984
मनोज सोनी – 7869311311
अभिषेक – 9907103856
अरुणिमा – 7869353997
सुधीर – 9827982618

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!