बिलासपुर, नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 नगर पालिका निगम बिलासपुर अंतर्गत वार्ड क्र-16 विष्णु नगर में 9 जनवरी 2023 को मतदान किया जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्र के भीतर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कार्डलेस फोन्स, वायरलेस सेट्स, एवं अन्य इलेक्ट्रॅानिक डिवाईस को नही ले जा सकता है। कार्य से संम्बद्ध ऐसे अधिकारी जिन्हे मतदान केंन्द्र में प्रवेश करने का प्राधिकार प्राप्त है। वे अधिकारी आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाईल आदि डिवाईस रख सकेंगे। किन्तु किसी भी दशा में मतदान केन्द्र के भीतर उपयोग नहीं कर सकेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए मोबाईल फोन का उपयोग कर सकेंगे।
नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 हेतु जारी कार्यक्रम के अनुसार वार्ड क्र-16 विष्णु नगर की मतगणना 12 जनवरी 2023 को बर्जेस मेमोरियल कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला हिन्दी मीडियम बिलासपुर में किया जाना है। मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने हेतु श्री वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ, संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय बिलासपुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री अतुल वैष्णव तहसीलदार बिलासपुर को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक अभियंता श्री गोपाल सिंह ठाकुर नगर पालिक निगम बिलासपुर, सहायक अभियंता श्री सुरेश बरूआ नगर पालिक निगम बिलासपुर, उप अभियंता श्री ललित त्रिवेदी नगर पालिक निगम बिलासपुर, श्री सोमेश्वर विश्वकर्मा उप अभियंता नगर पालिक निगम बिलासपुर, श्री गौरव गुलहरे राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख बिलासपुर, श्री शंकर मेश्राम कम्प्यूटर एवं श्री गोपी आचार्य कम्प्यूटर आपरेटर नगर पालिक निगम बिलासपुर , श्री घनश्याम टंडन, श्री आकाश दुबे भृत्य संलग्न स्थानीय निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर, सहायता हेतु अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।