1 जनवरी 2023 नववर्ष के अवसर पर कोटा की कु. एकता गुप्ता की रचना का रेडियो प्रसारण होगा। इसे आकाशवाणी बिलासपुर के आज सुबह कार्यक्रम में सुबह 7:10 बजे, रेडियो पर FM Band 103.2 Megahurtz पर प्रसारित किया जाएगा जिसे मोबाईल एप News on Air पर भी सुना जा सकता है। इसके पूर्व भी इनके आलेखों का रेडियो पर प्रसारण और अखबारों में प्रकाशन हुआ है। ये प्रकृति संरक्षण, संवर्धन , संगीत और अध्यापन के क्षेत्र में सक्रिय हैं, साथ ही यू-ट्यूब पर भारतीय एकता के नाम से इनका चैनल भी लोकप्रिय हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!