सोनू टंडन
मस्तूरी :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मस्तूरी में इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं राजयोगा एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन (R E & RF) के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष( चेयर पर्सन) राजयोगी ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाई जी की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शशीप्रभा ने भाईजी की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि भाईजी ने उस जमाने मे इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना जीवन विश्व कल्याण अर्थ समर्पित किया। त्याग, तपस्या पवित्रता की शक्ति द्वारा जोन की पालना की।
विषम परिस्थितियों में भी आपने अचल अडोल रह कर परिस्थितियों का सामना किया।
सभी ब्रह्मा वत्सों ने अपने ओम प्रकाश भाई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए व उनके शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने का संकल्प किया।