भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्री अग्रवाल ने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के वैश्विक,चमत्कारिक,निष्काम कर्मयोगी के व्यक्तित्व की बुलंद मीनार का की बुनियाद आपकी माताजी के संस्कारो ,स्नेह और आशीर्वचन से ही हुई। उन्होंने कहा विगत शाम पूज्यनीय हीराबा सांसारिक वैतरणी से विमुक्त होकर ईश्वर के चरणों की अविरल विराम यात्रा पर निकल पड़ी है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व के संदर्भों में उनकी माता जी स्व. हीराबा का योगदान शताब्दियों तक आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा।उन्होंने भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, मा0 प्रधानमंत्री जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ हीराबेन जी के लिए को प्रणाम अर्पित करने हुए शांति की प्रार्थना की।