यूनुस मेमन
कोटा विधानसभा अंतर्गत ग्राम चपोरा मे जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु बुधवार को हाईस्कूल मैदान चपोरा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगे इस शिविर में अलग-अलग 19 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग अपनी समस्या लेकर निराकरण के लिए पहुंचे। इस शिविर मे , रतनपुर नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश केसकर के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जन समस्या निवारण शिविर में कुल 328 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अकेले राजस्व विभाग के ही 110 आवेदन शामिल थे। इसके अलावा 1000 लोगा का जाती निवास वितरण किया एवं तत्काल लगभग 150 शिकायतों का तत्काल निराकरण भी किया गया,, चपोरा में आयोजित जन समस्या निराकरण शिविर में राजस्व विभाग, मछली पालन, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग ,वन एवं जल विभाग, पुलिस विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पशुधन विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग समेत कुल 19 विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। अलग-अलग विभाग से संबंधित आवेदन लिए गए हैं। जिसमे 150 आवेदनो का निराकरण त्वरित किया गया तो शेष आवेदन पर जल्दी कार्रवाई करते हुए निराकरण का भरोसा दिलाया गया।