यूनुस मेमन
पीएसीएल चिटफंड बीमा कंपनी के एक और फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में रतनपुर पुलिस कामयाब हुई है। साल 2018 में पीएसीएल बीमा कंपनी के विरुद्ध रतनपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। फरार डायरेक्टरों की तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि मामले का एक आरोपी जोगिंदर टाइगर कबीरधाम में इनामी चिटफंड एवं धन परिचालन के संबंध में जेल में है।
अब पुलिस को सूचना मिली कि 28 दिसंबर को वह जेल से रिहा हो रहा है, जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने पटियाला पंजाब निवासी जोगेंद्र टाइगर को जेल से रिहा होते ही वापस गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पीएसीएल बीमा कंपनी मैं साल 2005 से 2008 तक डायरेक्टर होने की बात कबूल की, साथ ही फर्जीवाड़े का अपराध भी स्वीकार किया है, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है।