श्री हनुमान सेवा समिति सरकंडा ने किया बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी का सम्मान* *समिति के सदस्यों की मांग पर श्री अमर अग्रवाल जी ने मुक्तिधाम चौक जाने वाले मार्ग का नाम जल्द रामसेतु चौक किये जाने का दिया आश्वासन*
श्री हनुमान सेवा समिति सरकंडा द्वारा प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को किये जाने वाले हनुमान चालीसा पाठ एवं भोग प्रसाद वितरण में हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात बिलासपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल का समिति के सदस्यों ने आत्मीय स्वागत किया ।
श्री हनुमान सेवा समिति सरकंडा के सदस्यों ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात रिकॉर्ड मतों से बिलासपुर विधानसभा का चुनाव जीतने वाले बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल का समिति के सदस्यों ने मंच बनवाकर भव्य आतिशबाजी फूल मालाओं के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
समिति के सदस्यों ने श्री अमर अग्रवाल को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें मुक्तिधाम चौक जाने वाले मार्ग को रामसेतु चौक किये जाने की मांग समिति के सदस्यों ने श्री अमर अग्रवाल जी से की , जिस पर श्री अमर अग्रवाल जी ने समिति के सदस्यों को जल्द से जल्द मार्ग का नामकरण रामसेतु चौक किये जाने का आश्वासन समिति के सदस्यों को दिया ।
बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल जी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी ने इस दौरान समिति के सदस्यों की लगातार अच्छे और समाजिक कार्य करने पर सराहना की एवं सभी को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।।