एक तरफ एसपी निजात अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने का प्रयास कर रहे हैं, दूसरी ओर उनके ही मातहत पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ सांठगांठ कर योजना में पलीता लगा रहे हैं। कोटा स्थित डिस्टलरी के कर्मचारियों के साथ ऐसे ही सांठगांठ करने वाले कोटा थाने के दो आरक्षको और पचपेड़ी की महिला आरक्षक पर गाज गिरी है।
निजात अभियान के तहत एक सप्ताह पहले कोटा क्षेत्र में स्थित डिस्टलरी से 26 पेटी अवैध शराब जप्त की गई थी जिस मामले में एफ आई आर दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को जेल भेजा गया था। इस पूरे मामले में कुछ डिस्टलरी कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है ।पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस को यह भी पता चला कि इस मामले में कोटा थाने में ही तैनात आरक्षक आशीष वस्त्रकार और मिथिलेश सोनवानी अपराधियों की मदद कर रहे थे, जिसमें निलंबित कर दिया गया है । वही पिछले साल पचपेड़ी थाना में शराब की रेड कार्यवाही में एक महिला आरक्षक द्वारा सूचना लीक किये जाने के मामले में विभागीय जांच में उसे दोषी पाए जाने के बाद महिला आरक्षक चंद्रा यादव को पुलिस लाइन में अटैच करते हुए वेतन में कमी की गई है।
इधर निजात अभियान के तहत कार्रवाही करते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹3400 है। इस मामले में भूकंप वेधशाला अटल आवास निवासी राजा चौहान को पुलिस ने पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से शराब बरामद हुआ।
इधर तोरवा पुलिस ने भी सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा है । इनके पास से ₹1050 और सट्टा पट्टी बरामद किया गया है। पुलिस को बुधवारी बाजार सब्जी मार्केट में नासिर खान और पुराना पावर हाउस चौक तोरवा में आशु प्रमाणिक द्वारा सट्टा खिलाने की जानकारी मिलने पर उन्हें पकड़ा गया, जिनके कब्जे से क्रमशः 550 और ₹500 एवं सट्टा पट्टी मिला, जिनके खिलाफ 6 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।