

बेजा कब्जा की भूमि पर निर्मित मकान के विवाद में पड़ोसी ने पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया। इस मामले में नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शक्तिबहरा में तुलसीराम काशीपुरी और पड़ोसी संजू गुप्ता के बीच बेजा कब्जा में बने मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है ।इसी मामले में 25 दिसंबर को तुलसीराम काशीपुरी, प्रेमा बाई ,रेशमा काशीपुरी और उनके नाबालिक साथी ने मिलकर संजू गुप्ता की हत्या करने की नियत से उस पर जानलेवा हमला किया। गाली गलौज करते हुए लाठी एवं टंगिया से संजू गुप्ता पर सांघातिक वार किया गया। जब संजू की पत्नी सुशीला और उसकी बेटी पूजा गुप्ता बीच-बचाव को आए तो उन्हें भी चोट पहुंचाया गया। सर पर गंभीर चोट लगने के बाद संजू गुप्ता को अपोलो बिलासपुर में भर्ती किया गया।
इधर मामले की सूचना बेलगहना पुलिस को मिलने के बाद उसने संजू गुप्ता की रिपोर्ट पर अपराध कायम करते हुए तुलसीराम काशीपुरी, प्रेमा बाई काशीपुरी, रेशमा काशीपुरी और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हथियार आदि जप्त तक किए गए हैं।
