नीतू
सूरजपुर प्रेमनगर।
धान उपार्जन केंद्र कंचन पुर एवं राम तीरथ मे समिति प्रबंधक द्वारा बेखौफ खुलेआम किसानों का धान शुरू से अंतिम दिनों तक भी एकतालिस किलो दो सौ ग्राम की तौल कराकर लिया जा रहा है किन्तु, तीन महीने की खरीदी के बाद आज तक शासन प्रसासन के द्वारा ऐसे कृत्य करने वालो के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई,
अचरज का विषय है कि सिस्टम के सामने इन समितियों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है किन्तु न तो प्रसासन ने रोकने मे पहल की न ही, शाशन मे बैठे जन प्रतिनिधि। इसलिए किसान दिल पर पत्थर रखकर धान बेचने को मजबूर हसि, लेकिन वाह रे प्रसासन के अधिकारियों के संज्ञान मे होने के बाद कमीशन तले दबे अधिकारी भी बौने साबित हो चुके,,
आलम यह है कि किसानों की पीड़ा औऱ दर्द को समझने वाला कोई भी नहीं है।
किसानों से प्रति बोरी आधा किलो का धान अतिरिक्त लिया गया
जिससे समिति प्रबंधक से लेकर जिले के अधिकारीयों का बल्ले बल्ले हो गया,
लेकिन इस तरह अन्न दाताओ के साथ शोषण करने का अंजाम औऱ इंसाफ किसानों को कब मिलेगा यह समय तय करेगा, लेकिन इन दो समिति मे धड़ल्ले से किसानों का धान मनमानी रूप से लिया जा रहा है, किसानों ने ऐसे समस्त भ्र्ष्ट समितियों के विरूद्ध जांचकर कार्यवाही की मांग की है।