

बिलासपुर ,24 जनवरी 2026/बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के छात्रावास में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रावास में निवासरत सभी बालिकाओं की एनीमिया जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य, पोषण एवं मौसमी बीमारियों से बचाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली और पेंटिंग का अवलोकन सीएमएचओ द्वारा किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य, गायन एवं भाषण प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली बालिकाओं में से प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभ्रा गरेवाल ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बालिकाओं को आयरन की गोलियां का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्था सर्च एवं आग्रोख की सक्रिय सहभागिता रही।बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों में भी विविध जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं को सशक्त बनाने का संदेश दिया गया।
