

तखतपुर। लोरमी–कोटा मुख्य मार्ग पर खपराखोल के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिलासपुर से कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्रियों में से छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बिलासपुर में आयोजित चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर यात्रियों को लेकर सेमरिया (लोरमी) वापस जा रही थी। रात लगभग 2 बजे खपराखोल के पास चालक का बस से नियंत्रण हट गया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही जूनापारा चौकी पुलिस और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और सभी घायलों को तत्काल लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से घायल यात्रियों को छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अब्दुल हसीम (35 वर्ष) और जरीन खान की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जूनापारा चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि रात करीब 2 बजे बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
