
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में फिर एक बेकसूर युवक की जान चली गई। चपोरा में रहने वाला पेशे से दर्जी संतोष जायसवाल सुबह करीब 7:30 बजे अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 EE 2444 में पेट्रोल डलवाने खैरा जा रहा था। इसी दौरान बिलासपुर से बेलगहना की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनवी 8368 के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी ।लापरवाह ट्रक चालक द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिए जाने से मौके पर ही संतोष जायसवाल की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। बाद में तहसीलदार रतनपुर द्वारा मुआवजे के तौर पर ₹10,000 की राशि देने और समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। बिलासपुर जिले में लगातार बढ़ती दुर्घटना चिंता का कारण है। ठंड के दौरान अक्सर सड़क हादसों की संख्या बढ़ जाती है, इस बार भी वही स्थिति नजर आ रही है।





