मेयर निधि से बंगाली समाज को मिली सामुदायिक भवन की सौगात, महापौर यादव व सभापति ने किया शिलान्यास


बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने टिकरापारा में बंगाली समाज को अपनी निधि से सामुदायिक भवन की सौगात दी है। उन्होंने गुरुवार को सभापति व एमआईसी सदस्य के साथ सामुदायिक भवन की प्रथम मंजिल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
टिकरापारा में बंगाली समाज की भी बाहुल्यता है। वहां मांगलिक से लेकर अन्य कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन बनाया गया है, लेकिन सामाजिक कार्यक्रम के लिए यह भवन छोटा पड़ता है। क्षेत्र के पूर्व पार्षद लाल्टू घोष को समाज के लोगों ने भवन के ऊपर एक और मंजिल बनवाने के लिए सहयोग मांगा। उनका कहना था कि प्रथम मंजिल का निर्माण होने पर समाज को हर तरह के कार्यक्रम आयोजित करने में सहूलियत मिलेगी। पूर्व पार्षद श्री घोष ने समाज की मांग को मेयर श्री यादव के समक्ष रखा। मेयर ने उनकी मांग और जरूरत को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक भवन की प्रथम मंजिल के निर्माण के लिए अपनी निधि से 1० लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!