खुटाघाट में पिकनिक मनाने के नाम पर खेल रहे थे जुआ, बिलासपुर के रसूखदार 15 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, देखिए जुआरियों के नाम की लिस्ट

शिवम सिंह राजपूत

रविवार होने की वजह से पर्यटन स्थल खूंटाघाट में भारी भीड़ थी। बिलासपुर और आसपास से भारी संख्या में लोग  खुटाघाट पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान बिलासपुर से खुंटाघाट गए कुछ जुआरी ताश के खेल में दाव लगा रहे थे, इसकी सूचना मुखबिर की मदद से रतनपुर पुलिस को लगी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए 15 जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने 31,300 रु बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक  पुलिसकर्मी का भाई भी है जिसके द्वारा मामले को रफा-दफा करने या फिर सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए सांठगांठ की जा रही  थी, जिस कारण से इस मामले से पुलिस भी मीडिया को दूर रखने का प्रयास करती रही लेकिन यह खबर  लिक हो गई इसके बाद मजबूरन रतनपुर पुलिस को पकड़े गए 15 जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करनी पड़ी।

रतनपुर पुलिस ने इस मामले में तालापारा निवासी कौसर अली, राजीव गांधी चौक निवासी विजय ठाकुर, खपर गंज निवासी सोनू मसीह, तोरवा निवासी महेंद्र सिंह, तेलीपारा निवासी संजय तिवारी , जूनी लाइन निवासी सुशील अग्रवाल, मगरपारा निवासी नवाब अली ,तालापारा निवासी जावेद खान, चांटीडीह निवासी मनीष तिवारी,  तिफरा निवासी राजेश बोरकर, जरहाभाटा निवासी सुनील बाटवे, तिलक नगर निवासी विकास सिंह, राजेंद्र नगर निवासी आशीष राव, कुम्हारपारा निवासी सुखराम साहू और इंदु चौक में रहने वाले विवेक लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!